This is a little girl's hostel girls this-once in terms of foodstuff

a

सेल्‍फी टाइम: सेल्‍फी लेना गर्ल्‍स हॉस्‍टल में लड़कियों का सबसे अच्‍छा टाइम-पास है. कभी सिंगल तो कभी ग्रुप में सेल्‍फी लेने का प्रोग्राम यहां आए दिन चलता ही रहता है.

2. रिश्‍तों की फिलॉसफी: घर से दूर रहने आई लड़कियों के लिए सबसे बड़ा इमोशनल सपोर्ट होती है रूममेट. बस फिर क्‍या कभी कोई प्‍यार परवान चढ़े या फिर ब्रेकप हो ज्ञान देने से कोई नहीं चूकता है.

3. एक्‍सरसाइज सेशन: हर रोज लड़कियां एक-दूसरे को देखकर मोटे-पतले होने के सीरियस डिसकशन करती हैं. इस पर अगर किसी ने ये बोल दिया कि एक्‍सरसाइज करना जरूरी है तो फिर पूरा हॉस्‍टल योग गुरू बन जाता है. सबसे दिलचस्‍प बात ये कि फिगर बनाने की सारी खुमारी एक हफ्ते बाद बस बातों में सीमित रह जाती है.
4. मेस के खाने से परहेज: हर रोज जो बात नेशनल इश्‍यू की तरह हॉस्‍टल में चर्चा का विषय होती है, वो है खाना. कभी दाल में पानी कम तो कभी सब्‍जी का उबला होना हर किसी को अखरता है.

5. फोन पर बातें: पूरे हास्‍टल में फोन पर बातें करते हुए लड़कियां हर कोने में दिखाई देती हैं. बात भी कोई दो-चार मिनट की नहीं होती रात से लेकर सुबह तक होती है.

6. ऑनलाइन शॉपिंग: ऑनलाइन शॉपिंग करने का क्रेज लड़कियों में इस कदर होती है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. किसी एक ने सेल के बारे में बस बताया नहीं कि सुना है जूतों पर सेल है फिर क्‍या जितने लैपटॉप मौजूद होंगे सब पर एक ही साइट खुल जाएगी और बुकिंग शुरू.
7. कपड़ों का एक्‍सचेंज: हर रोज सुबह अक्‍सर लड़कियां अपनी अल्‍मारी के आगे खड़े होकर 10 मिनट ये सोचती हैं कि आज क्‍या पहने. फाइनली जब नहीं मिलता तो नजर अपनी वॉर्डरोब छोड़कर दूसरे के वॉर्डरोब पर जाती है. यहीं से शुरू होता है कपड़ो का आदान-प्रदान.

8. कमरे की सजावट: हॉस्‍टल के कमरे की सजावट अक्‍सर कई लड़कियां ऐसे करती हैं जैसे बस यहीं बस जाना है. उस सजावट में फैमली और फ्रेंड्स की फोटो का होना बहुत ही कॉमन है.

9. डांस और मॉडलिंग सेशन: भले ही हर लड़की को मिस वर्ल्‍ड का ताज नहीं मिला लेकिन हॉस्‍टल के अंदर कोई खुद को ऐश्‍वर्या राय नहीं समझता. सबसे खूबसूरत नजारा होता है डांस सेशन अौर मॉडलिंग का, जो शुरू होता है खाने के बाद. इसे देख तो जनाब अच्‍छे-अच्‍छे हैरान रह जाएं.
10. कैट फाइट: एक बात पर दो लोग रजामंद हो ऐसा बमुश्किल ही होता है. गर्ल्‍स हॉस्‍टल में भी ये कॉमन बात है लेकिन एक बार किसी की लड़ाई हो गई तो बस हर एक बात पर विरोध प्रदर्शन जारी रहता है
a
Share on Google Plus

About not only news

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment